केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान, कहा- हिंसा में AAP पार्षद शामिल हो तो मिले दोगुनी सजा

Font Size

नयी दिल्ली,27 फरवरी। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हुई हिंसा मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही। केजरीवाल ने कहा कि हिंसा में हिन्दू और मुसलमान दोनों का नुकसान हुआ है।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि फरिश्ते योजना के तहत जख्मियों के इलाज का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी। साथ ही केजरीवाल ने ऐलान किया कि नाबालिक मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपए का मुआवजा। गंभीर रूप से जख्मियों को 2 लाख रुपये का मुआवजा, जबकि मामूली रूप से जख्मी व्यक्ति को 20 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।

आप पार्षद का नाम सामने आने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी का कोई नेता हिंसा में शामिल हो तो उसे दोगुनी सजा दी जाए। साथ ही कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए।

You cannot copy content of this page