रोजगार विभाग में पंजीकृत प्रार्थियों को 10 दिन के भीतर आधार सत्यापित करवाना अनिवार्य

Font Size

गुरूग्राम 14 फरवरी । रोजगार विभाग में पंजीकृत सभी प्रार्थियो को रोजगार विभाग कार्यालय में 10 दिन के भीतर अपना आधार कार्ड सत्यापित करवाना अनिवार्य है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मंडल रोजगार कार्यालय की उप निदेशक सुमन गहलोत ने बताया कि सभी पंजीकृत प्रार्थी 10 दिन के भीतर अपना आधार कार्ड सत्यापित करवाने के लिए लघु सचिवालय की पांचवी मंजिल पर स्थित रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड सत्यापित करवाने के लिए प्रार्थी रोजगार कार्यालय में अपना एंप्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन कार्ड व मूल आधार कार्ड लेकर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से शाम 5ः00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकृत प्रार्थी अपना आधारकार्ड रोजगार विभाग की वेबसाइट- ीजजचरूध्ध्ीतमगण्हवअण्पद पर निःशुल्क सत्यापित करवा सकते है ।

You cannot copy content of this page