हरियाणा विधानसभा में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि

Font Size

चण्डीगढ़, 20 जनवरी। हरियाणा विधानसभा में आज बुलाए गए विशेष अधिवेशन में भूतपूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री ईश्वर दयाल स्वामी, भूतपूर्व सांसद हेत राम, भूतपूर्व संसद सदस्य अश्वनी कुमार, भूतपूर्व मंत्री शमशेर सिंह सुरजेवाला, समेत राज्य की अन्य दिवंगत आत्माओं को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जो सदन के नेता भी हैं, ने पिछले सत्र के अंत से लेकर इस सत्र के आरंभ तक की अवधि के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए देश के राजनेताओं, हरियाणा विधानसभा के पूर्व सदस्यों, स्वतंत्रता सेनानियों, हरियाणा के शहीदों तथा हरियाणा विधानसभा सदस्यों के निकट सम्बंधियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी शोक प्रस्ताव रखा और सदन में दी गई श्रद्धांजलि व शोक प्रस्तावों को शोक सतप्त परिवारों के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया।
विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपनी पार्टी की ओर से शोक प्रस्ताव पढ़े। बाद में सदन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
सदन में जिन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई उनमेें गांव  करीरा, जिला महेन्द्रगढ़ के श्री निहाल सिंह तथा गांव बीड़ बबरान, जिला हिसार के स्वतंत्रता सेनानी सरदार तारा सिंह शामिल हैं । इसी प्रकार मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जिन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई उनमें सूबेदार मेजर प्रकाशचन्द, गांव बजाड़, जिला महेन्द्रगढ़, जूनियर वारंट ऑफिसर गोबिन्द सिंह, गांव पाथेड़ा, जिला महेन्द्रगढ़, हवलदार सुमेर सिंह, गांव पाथेड़ा, जिला महेन्द्रगढ़, हवलदार  जयपाल, गांव अमरौली, जिला पलवल, हवलदार निर्मल सिंह, गांव धानुपुरा, जिला यमुनानगर, एल.ए.सी चिराग नैन, गांव दनौदा खुर्द, जिला जीन्द, लांस नायक तेजपाल, गांव खलीलपुर, जिला गुरुग्राम, सिपाही नवीन, गांव नागंल पीपा, जिला महेन्द्रगढ़, सिपाही अमित, गांव मुंदसा, जिला झज्जर, सिपाही  सत्यवान, गांव जाखौदा, जिला झज्जर, सिपाही प्रवेश, गांव सुरेहती, जिला झज्जर, सिपाही कुशल पाल सिंह, गांव कालरम, जिला करनाल शामिल हैं।
सदन में हरियाणा विधानसभा के सदस्यों के जिन निकट सम्बन्धियों को श्रंद्धाजलि दी गई उनमें शिक्षा मंत्री कंवर पाल के चचेरे भाई सतबीर, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल के पिता  कैप्टन कर्ण सिंह दलाल, विधायक सीमा त्रिखा की सास, सुशीला देवी, विधायक सुभाष गांगोली की माता   सोना देवी, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री  ईश्वर दयाल स्वामी की पत्नी पदमा स्वामी, पूर्व सासंद सुरेन्द्र  सिंह बरवाला के भाई, देवेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सूरजेवाला की सास उर्मिला डाबडा तथा पूर्व विधायक सोमवीर सिंह के भाई ओमप्रकाश शामिल हैं।

You cannot copy content of this page