आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

Font Size

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से जबकि मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से ही लड़ेंगे चुनाव कई नए चेहरे भी मौदान में उतारे गएनई दिल्ली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के लगभग 2 सप्ताह के अंदर ही अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा आज कर दी है। दिल्ली विधानसभा के सभी 70 सीटों के लिए पार्टी ने लिस्ट जारी कर दी है । इसमें अधिकतर पुराने चेहरे हैं जबकि कुछ पार्टी में शामिल किए गए नए चेहरे भी हैं।पार्टी ने बदरपुर से अभी 2 दिन पहले पार्टी में शामिल हुए राम सिंह नेताजी को टिकट दिया है जबकि द्वारका से कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय कुमार मिश्रा को भी प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह हरि नगर से पूर्व पार्षद राजकुमारी ढिल्लों को भी टिकट देकर दाव खेला गया है। अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आये नवीन चौधरी दीपू को भी गांधी नगर से उम्मीदवार बनाया गया है।पुराने चेहरे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे जबकि पटपड़गंज से डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया, बाबरपुर से गोपाल राय, ग्रेटर कैलाश सौरव भारद्वाज, लक्ष्मी नगर से नितिन त्यागी, विधनसभा के डिप्टी स्पीकर रामनिवास गोयल को शाहदरा से टिकट देकर चुनावी बिगुल फूंक दिया है।आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की 2आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की 3आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की 4

You cannot copy content of this page