बम की खबर पर नागपुर में ट्रेन की कराई गई जांच

Font Size

नागपुर। ट्रेन में बम की खबर मिलने पर ट्रेन संख्या 12611 चेन्नई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को शनिवार रात नागपुर स्टेशन पर एक घंटे से अधिक समय तक रोककर रखा गया।

अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन को रात 8 बजकर 45 मिनट पर रोक दिया गया और उसके बाद रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षाबल के जवानों और डॉग स्क्वॉड द्वारा ट्रेन की पूरी तरह से जांच की गई।

उन्होंने कहा,”किसी ने पुणे रेलवे पुलिस को ट्रेन में बम होने के बारे में खबर दी। यह संदेश नागपुर पुलिस को दिया गया, जिसके बाद ट्रेन की जाँच की गई लेकिन जानकारी झूठी निकली।”

खोजी कुत्ता पुलिस को 10 किलोग्राम यूरिया लेकर जा रहे झांसी के चार लोगों के पास ले गया जो ट्रेन के एक डिब्बे में सवार थे।

रेलवे पुलिस ने बताया कि चारों व्यक्ति आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक यूरिया निर्माण कंपनी में काम करते हैं। उनके संतोषजनक जानकारी देने पर उन्हें जाने दिया गया।

You cannot copy content of this page