सीएम मनोहर लाल ने वित्त विभाग अपने पास रखा जबकि राजस्व सहित 10 विभाग दुष्यंत को और गृह विभाग दिया अनिल विज को

Font Size

चंडीगढ़। मनोहर लाल मंत्रिमंडल में 10 नए मंत्रियों सहित सभी को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री स्वयं वित्त विभाग देखेंगे जबकि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को राजस्व और आपदा प्रबंधन, आबकारी व कर , उद्योग व बाणिज्य सहित 10 विभागों का कार्यभार दिया गया है। सबसे वरिष्ठ मंत्री अनिल विज को गृह एवं स्वास्थ्य , तकनीकि शिक्षा,स्थानीय निकाय सहित सात विभाग दिए गए हैं।

मूलचंद शर्मा को परिवहन सहित चार विभाग जबकि कंवरपाल को शिक्षा, वन पर्यटन सहित संसदीय कर विभाग भी आवंटित किया गया है।

सीएम मनोहर लाल ने वित्त विभाग अपने पास रखा जबकि राजस्व सहित 10 विभाग दुष्यंत को और गृह विभाग दिया अनिल विज को 2

सीएम मनोहर लाल ने वित्त विभाग अपने पास रखा जबकि राजस्व सहित 10 विभाग दुष्यंत को और गृह विभाग दिया अनिल विज को 3

You cannot copy content of this page