मोहित ग्रोवर ने गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरी हुंकार, नामांकन किया दाखिल

Font Size

36 बिरादरी का समर्थन हासिल होने का किया वायदाशहर के दर्जनों प्रतिष्ठित हस्तियां थीं मौजूदसदर बाजार में चला जनसम्पर्क अभियान, व्यापारियों का मिला साथमोहित ग्रोवर ने गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरी हुंकार, नामांकन किया दाखिल 2गुरुग्राम। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के युवा तेजतर्रार प्रत्याशी मोहित ग्रोवर ने अपना नामांकन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व एस डी एम गुरुग्राम जितेंद्र कुमार के समक्ष गुरुवार को दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ शहर के 36 बिरादरी की प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं। एक विशाल रोड शो का भी आयोजन किया गया व शहर के प्रमुख बाजार सदर बाजार में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। रोड शो में क्षेत्र के लाखों लोग शामिल हुए। श्री ग्रोवर ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व न्यू रेलवे रोड स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित जनसमर्थन समारोह को संबोधित किया और क्षेत्र के मतदाताओं से पुरजोर समर्थन की अपील की। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में आम मतदाता पहुंचे। आज की जनसभा में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की सभी कालोनियों की हजारों महिलाओं भाग लिया और मोहित ग्रोवर को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।मोहित ग्रोवर ने गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरी हुंकार, नामांकन किया दाखिल 3समारोह में उमड़े जनसैलाब ने मोहित ग्रोवर का समर्थन करने का ऐलान किया। कई संगठनों ने घोषणा की कि पूरी कालोनी का समर्थन उनके साथ है। ‘मोहित तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं’ जैसे नारे से जनसभा स्थल गुंजायमान था। लोगों का कहना है कि इस बार मोहित ग्रोवर सभी प्रत्याशियों पर भारी पडऩे वाले हैं, क्योंकि उन्हें पूरे शहर के सभी वर्गों के मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है। नामांकन दाखिल करने के लिए जब मोहित ग्रोवर निकले तो उनका शहरवासियों द्वारा जगह-जगह जबरदस्त स्वागत किया गया।मोहित ग्रोवर ने गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरी हुंकार, नामांकन किया दाखिल 4श्री ग्रोवर ने समारोह में उमड़े जनसैलाब के समक्ष कहा कि यह आप सभी का प्रेम और समर्थन है जो आज आप यहां पहुंचे हैं। इसी प्रकार आगामी 21 अक्टूबर को मेरा समर्थन करें। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि अगले 5 वर्षों में शहर का विकास तेज गति से होगा। युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएंगी। मैं पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य करते हुए विकास कार्यों को घर घर तक पहुंचाने का प्रयास करुंगा।मोहित ग्रोवर ने गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरी हुंकार, नामांकन किया दाखिल 5श्री ग्रोवर ने कहा कि जो प्यार और भरोसा आपने मुझमें जताया है, वह कभी कम नहीं होने दूंगा। क्षेत्र के विकास के लिए जी तोड़ प्रयास करूंगा और हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि एक लायक बेटे की तरह क्षेत्र के लोगों का एहसान विकास कार्यों के बल पर अदा करूंगा। मूलभूत सुविधाओं सडक़, पानी, सीवर, सफाई मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता होगी।इस मौके पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने श्री ग्रोवर का स्वागत फूल-मालाओं से किया और उनको विजयी बनाने का आश्वासन दिया।श्री ग्रोवर ने कहा कि सरकार द्वारा जिस प्रकार गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई है, उससे राजनीतिक दलों के नेताओं व मंत्रियों की कार्यशैली पर एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है। अब यह स्थिति असहनीय है। शहर के विकास के लिए गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। 21 अक्टूबर को आप सभी के द्वारा किया जाने वाला समर्थन शहर को विकास की नई ऊंचाईयों की ओर लेकर जाएगा। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निकट है। उस हिसाब से शहर को आज विकास के शिखर पर पहुंचना चाहिए था, लेकिन हुआ इसके विपरीत। गुरुग्राम का हर लिहाज से, आमजन की सुविधाओं के हिसाब से, विकास के हिसाब से, व्यापारी के हिसाब से हर प्रकार से बुरी तरह से पिछड़ा हुआ है।श्री ग्रोवर ने कहा कि मेरी जीत के बाद गुरुग्राम में तेज गति के साथ विकास का पहिया घूमेगा। नेताओं व मंत्रियों ने गुरुग्राम की जनता को गुमराह कर अपने स्वार्थ की पूर्ति की है। इस बार लोगों के पास इनको सबक सिखाने का अच्छा अवसर है। इसलिए जनता इस बार नहीं चुकेगी। इस बार जनता पूरी तरह से परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति को सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि जन सेवा का माध्यम बनाया है।गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 36 बिरादरी के नेता मोहित ग्रोवर को लोगों ने समर्थन देते हुए उनको आशीर्वाद दिया और कहा कि आने वाली 21 अक्टूबर को सभी एकजुट होकर उनके समर्थन में मतदान करेंगे और प्रदेश की विधानसभा में पहुंचाएंगे। श्री ग्रोवर को हर वर्ग के युवा, वृद्धजन, महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए ईमानदार व शिक्षित युवा नेता की आवश्यकता है। जनता के दर्द को बांटने वाले प्रतिनिधि की आवश्यकता है। यह सभी खूबियां श्री ग्रोवर में हैं। वह शिक्षित होने के साथ-साथ जनता के दर्द को भली-भांति समझते हैं। श्री ग्रोवर इस उम्मीद पर पूरी तरह से खरे उतरते हैं। श्री ग्रोवर हर समय उनके दुख-दर्द में उनके बीच खड़े रहते हैं, इसलिए श्री ग्रोवर को ही गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से जिताने का पूरा मन बनाया हुआ है।इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी मदनलाल ग्रोवर, सनातन धर्म सभा के प्रधान सुरेंद्र खुल्लर, चंद्रप्रकाश ग्रोवर वेद प्रकाश वर्मा, विजय वर्मा, जवाहर लाल, सुभाष धींगड़ा, बी डी पाहुजा, बालकिशन खत्री, शिवकुमार, पंडित विनोद शास्त्री, राजेश कुमार, प्रकाश झा उमराव, वेदानंद मिश्रा, हेलिक्स मिश्रा, सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

You cannot copy content of this page