आरोही स्कूल भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन, परीक्षा में नकल पर पूर्ण अंकुश

Font Size

– पीजीटी के लिए 13489 तथा टीजीटी के लिए 19426 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आरोही मॉडल स्कूलों में टीचिंग व नॉन-टीचिंग भर्ती परीक्षा के अन्तर्गत आज भिवानी, कुरूक्षेत्र व गुरूग्राम जिलों में आयोजित पीजीटी एवं टीजीटी परीक्षा शान्तिपूर्ण माहौल में नकल-रहित संचालित हुई।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि आज आरोही स्कूल की पीजीटी एवं टीजीटी की परीक्षा आंतरिक व बाहरी हस्तक्षेप के बगैर संचालन हुआ। परीक्षा की गरिमा व पवित्रता बनाए रखने के लिए उठाए गए पग सफल सिद्ध हुए। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह द्वारा स्वयं भिवानी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा लगाए गए जैमर व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त बोर्ड के सचिव श्री राजीव प्रसाद,एच.सी.एस. के उडऩदस्ते एवं अन्य उडऩदस्तों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान पूर्ण दबाव बनाए रखा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस पूर्णतया मुस्तैद रहे।
उन्होंने बताया कि आज आरोही स्कूल के लिए पीजीटी एवं टीजीटी की भर्ती का पेपर था जिसमें भिवानी में स्थित 25 परीक्षा केंद्रों पर 15,500 अभ्यर्थियों ने, गुरूग्राम में स्थित 21 परीक्षा केंद्रों पर 11,815 अभ्यर्थियों ने तथा कुरूक्षेत्र में स्थित 17 परीक्षा केंद्रों पर 5,600 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि कल 30 सितम्बर को सायं कालीन सत्र में केवल जिला भिवानी में प्राचार्य एवं अकाउंट क्र्लक की परीक्षा में 1,299 अभ्यर्थी 05 परीक्षा केंद्रों में प्रविष्ठ होगें। इस परीक्षा का समय सायं 03:00 बजे से 05:00 बजे एवं परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय दोपहर 12:50 बजे निर्धारित किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में दाखिल होने से पहले गहनता से कागजात की जांच व अभ्यर्थियों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश होने से पहले उनकी मैटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई है और उसके बाद आधार-आधारित बायोमैट्रिक प्रणाली से जांच के बाद उनके कागजात जांचे गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को कोई भी परेशानी होती है तो हेल्पलाईन नं. 01664-254000, 254302, 254304, 254306 व 254604, 244175 (फैक्स) तथा वॉट्सअप नं 8816840349 पर तुरंत सम्पर्क कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page