भाजपा जनता की आस्था और विश्वास खो चुकी है : डा.अशोक तंवर

Font Size

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा : जनता विधानसभा चुनाव में मांगेगी भाजपा से घोटालों का जवाब
कांग्रेस के सीनियर नेताओं और पदाधिकारियों की राज्यस्तरीय बैठक का हुआ गुडग़ांव में आयोजन
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जन्म जंयती पूरे वर्ष मनाने को लेकर की कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

गुडग़ांव : प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की आस्था और विश्वास को खो चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी। ये बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा.अशोक तंवर ने गुडग़ांव में पार्टी पदाधिकारियों और सीनियर नेताओं की बैठक उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।इससे पूर्व आयोजित कांग्रेस की राज्यस्तरीय बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की 75वीं जन्म जंयती को पूरे साल मनाने और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जिलास्तर और हल्कास्तर पर धरने-प्रदर्शन करने बारे रणनीति तैयार की गई।

डा.तंवर ने कहा कि भाजपा ने जींद में आस्था रैली की है जबकि प्रदेश के लोगों की आस्था और विश्वास भाजपा पहली ही खो चुकी है क्योकि लगातार पांच साल में विकास के नाम पर भाजपा ने कुछ नही किया है और हुए है तो सिर्फ घोटाले ही घोटाले।डा.तंवर ने कहा कि प्रदेश में कभी माईनिंग के नाम पर तो कभी अरावली और मोरनी की जमीने अपने चहेतों को देने के नाम पर लाखों करोड़ रूपयों के घोटाले इस सरकार ने किए है,जिसका जवाब जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों से मांगने का काम करेगी।डा.तंवर ने कहा कि देश के गृहमंत्री को हरियाणा की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से जवाब मांगना चाहिए क्योकि हरियाणा में लगातार क्राईम बढ़ रहा है और रोज हत्या,डकैती जैसे संगीन अपराध हो रहे है।

 

इससे पूर्व डा.तंवर ने कांग्रेस के सीनियर नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जन्म जयंती कांग्रेस पार्टी पूरे साल मनाएगी।उन्होने इस बैठक में मौजूद कांग्रेस के मजबूत कंधों रूपी सभी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस और राजीव गांधी जी की जन हितैषी सोच को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।उन्होने कहा कि  बैठक में मौजूद हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी में दिख रहे जोश से यह साफ है कि प्रदेश में बदलाव की हवा चल चुकी है, जनता खट्टर सरकार से त्रस्त है और अब इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार है।

डा.तंवर ने कहा कि आगामी 22 अगस्त को देश के युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जन्म जयंती को दिल्ली स्थित इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में मनाया जाएगा। इस दौरान बैठक में मौजूद कांग्रेस के सभी साथियों की सर्व सहमती से फैसला लिया गया कि हरियाणा कांग्रेस 20 अगस्त 2019 से 2020 तक पूरे वर्ष को राजीव गांधी जी की जन्म जयंती वर्ष के रूप में मनाएगी।बैठक में फैसला लिया गया कि आने वाली 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री और पंचायती राज व युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मत का अधिकार दिलाने,कंप्यूटर एवं सूचना क्रांति के जनक स्व- श्री राजीव गांधी जी के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी धूम-धाम से प्रदेश के जिले एवं ग्रामीण इलाकों में मनाते हुए लोगों को श्री राजीव गांधी जी के विचारों से अवगत कराएंगे।

डा.तंवर ने कहा कि हमारे भारत देश को धर्मविरोधी विचारधारा की नहीं बल्कि जनहितेषी विचारधारा की जरूरत है लेकिन जब से भाजपा सरकार के कदम सत्ता की कुर्सी पर पड़े है तब से देश और प्रदेश की जनता पर माने परेशानी का पहाड़ टूट गया है और अब वक्त आ चुका है कि इस जनविरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फैंका जाए ताकि सालों साल तक ऐसी गलत ताकतों की फसल भारत में ना पनप पाए।
बैठक में कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी,पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव,पूर्व मंत्री विजेन्द्र सिंह कादियान,पूर्व विधायक नरेश यादव,पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल,कांग्रेस नेता जयपाल लाली,आंनद कौशिक,राधेश्याम शर्मा,हबीबुर्रहमान,राजवीर संधु,सुरेश ढांडा,प्रमोद सहवाग,भूपेन्द्र राणा,भूपेन्द्र गंगवा,आजाद सिंह तूर,सुमित गौड,प्रो.कुलताज बेरी,राधा नरूला,सुखबीर खटाना,डा.हिम्मत यादव,प्रभा माथुर व घनश्याम बागड़ी आदि मौजूद थे।

Table of Contents

You cannot copy content of this page