अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने कहा : अनुच्छेद-371 एच में बदलाव नहीं होगा

Font Size

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने कहा : अनुच्छेद-371 एच में बदलाव नहीं होगा 2ईटानगर :  अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य में लागू संविधान के विशेष प्रावधान अनुच्छेद -371एच को खत्म करने की आशंका को शांत करने की गुरुवार को कोशिश की। उन्होंने कहा कि इसका मकसद राज्य के पिछड़े जिलों को विकास है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए खांडू ने कहा कि अनुच्छेद-371 के प्रावधान अरुणाचल सहित कुछ राज्यों के ‘आर्थिक और सांस्कृतिक हित को संरक्षित’ करने के लिए हैं।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद पूर्वोत्तर की पार्टियों और संगठन इस बात को लेकर आशंकित है कि उनके राज्य को मिले विशेष दर्जे को भी हटाया जा सकता है। बहरहाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है।अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने कहा : अनुच्छेद-371 एच में बदलाव नहीं होगा 3

जम्मू-कश्मीर पर लिए साहसिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए खांडू ने कहा, ‘‘अनुच्छेद-371 के प्रावधान समावेशी प्रकृति के हैं, जबकि अनुच्छेद-370 प्राथमिक तौर पर विभाजनकारी है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर के समावेशी विकास के लिए यह पहला कदम उठाया है।’’

उन्होंने ईटानगर के इंदिरा गांधी पार्क में ध्वाजारोहण के बाद कहा, ‘‘मैं अपने राज्य के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अनुच्छेद-371एच के प्रावधान लागू रहेंगे और विशेष तौर पर संसद में केंद्र ने यही भरोसा दिया है।’’

अनुच्छेद-371 एच अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल को विशेष जिम्मेदारी के साथ राज्य में कानून और व्यवस्था के मामले में कार्य करने की शक्ति देता है।

You cannot copy content of this page