वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यू ने गुरुग्राम के छह पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

Font Size

वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यू ने गुरुग्राम के छह पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित 2परेङ में आकर्षक प्रदर्शन के लिए गुरुग्राम पुलिस की महिला पुलिस टुकङी को प्रथम स्थान जबकि गुरुग्राम पुलिस की यातायात पुलिस टुकङी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया

परेङ में पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाली पुलिस टुकङियों को एक –एक लाख रुपये का पुरस्कार 

स्वतंत्रता दिवस परेड का नेतृत्व एसीपी उषा कुंडू ने किया

गुरुग्राम : देश के 73वां स्वतन्त्रा दिवस के उपलक्ष्य में गुरुग्राम के देवीलाल खेल परिसर में आयोजित जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह ने  सच्ची निष्ठा, समर्पण व ईमादारी से ड्यूटी करने वाले छह पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया. इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रीयध्वज तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. कैप्टन अभिमन्यु आज के समारोह के मुख्य अतिथि थे. इस अवसर पर आयोजित परेड का नेतृत्व एसीपी उषा कुंडू ने किया.वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यू ने गुरुग्राम के छह पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित 3

 

इस भव्य आयोजन में गुरुग्राम पुलिस की परेङ की 3 टुकङियों ने हिस्सा लिया। इनमें गुरुग्राम पुलिस महिला टुकङी, गुरुग्राम पुलिस पुरुष पुलिस टुकङी व गुरुग्राम यातायात पुलिस टुकङी शामिल थीं. परेङ में आकर्षक प्रदर्शन के लिए गुरुग्राम पुलिस की महिला पुलिस टुकङी को प्रथम स्थान जबकि गुरुग्राम पुलिस की यातायात पुलिस टुकङी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. परेङ में पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाली पुलिस टुकङियों को मुख्य अतिथि कैप्टन अभिमन्यु ने एक –एक लाख रुपये का ईनाम देकर सम्मानित किया ।

वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यू ने गुरुग्राम के छह पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित 4 गुरुग्राम के छह पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी, सच्ची निष्ठा व समर्पण के साथ करने के लिए  सम्मानित किया गया.

जिन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया :

  1. निरीक्षक वेदप्रकाश, प्रभारी थाना DLF Ph-I, गुरुग्राम।

 

  1. निरीक्षक बसन्त, प्रभारी थाना सदर, गुरुग्राम।

 

  1. निरीक्षक आजाद, प्रभारी थाना यातायात-1, गुरुग्राम।

 

  1. निरीक्षक नवीन, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम।वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यू ने गुरुग्राम के छह पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित 5

 

  1. निरीक्षक सतीश, प्रभारी साईबर सैल शाखा, गुरुग्राम।

 

  1. सहायक उप-निरीक्षक हरविंद्र सिंह, इंटेलिजेंस स्टॉफ, पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुरुग्राम

You cannot copy content of this page