गुजरात में इमारत ढही, चार की मौत

Font Size

नडियाद । गुजरात के नडियाद शहर में भारी बारिश के बीच ढही तीन मंजिला इमारत के मलबे में दबने से एक वर्षीय बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं।

खेड़ा की पुलिस अधीक्षक दिव्या मिश्रा ने शनिवार को बताया कि प्रगति नगर इलाके में शुक्रवार देर रात इमारत गिरी।

इमारत के मलबे में नौ लोग दबे थे, जिनमें से चार की मौत हो गई और पांच घायलों को जिंदा निकाला गया। उन्हें सरकारी अस्तपताल में भर्ती कराया गया है।

मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और नडियाद, वडोदरा एवं अहमदाबाद अग्निशमन विभाग की मदद से करीब सात घंटे तक बचाव और राहत अभियान चलाया गया और शनिवार सुबह छह बजे यह समाप्त हुआ। बचाव अभियान में जिला पुलिस ने भी मदद की।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कमरान भाई अंसारी (45), अलिना (1), पूनमबेन सचदेव (45) और राजेश दर्जी (65) के रूप में की गई है। जो इमारत गिरी है, वह गुजरात हाउसिंग बोर्ड कंस्ट्रक्शन की है।

राज्य आपात कार्रवाई केंद्र की ओर से मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक नडियाद में शनिवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में 201 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

You cannot copy content of this page