गुरुग्राम में ऑपेरशन रोमियो के तहत 18 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज, 248 लोगों से पुलिस ने की पूछताछ

Font Size

गुरुग्राम में ऑपेरशन रोमियो के तहत 18 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज, 248 लोगों से पुलिस ने की पूछताछ 2गुरुग्राम। एम.जी. रोङ, गुरुग्राम व अन्य भीङभाङ वाले ईलाकों में असामाजिक तत्वों द्वारा ईव टीजिंग, शराब पीकर हुङदंग मचाने, अश्लीलता पूर्वक व्यवहार इत्यादि की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने विषेश अभियान आपरेशन रोमियो चलाया और 18 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया। इस विषेश अभियान के दौरान काबू किए गए युवकों के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।आपरेशन रोमियो की खास बातें : ▪ एम.जी. रोङ, गुरुग्राम पर स्थित अनेक Shopping Mall व उसके आसपास के अधिक भीङभाङ वाले ईलाकों में पब/बार इत्यादि भी स्थित है जिनके कारण इन स्थानों पर लोगों का आवागन शाम के समय ज्यादा हो जाता है। इन स्थानों पर भीङभाङ व अधिक मात्रा में युवक/युवतियां मौजूद होते है। इन हालातों को चलते यहां पर Anti Social elements मौजूद होते है जिनके कारण यहां पर द्वारा EVE Teasing, शराब पीकर हुङदंग व अश्लील हरकते करने इत्यादि वारदातों को नजरअन्दाज नही किया जा सकता। इन वारदातों के कारण समाज में अशान्ति फैलती है जिनके कारण बङे अपराध भी घटित हो जाते है। अतः इन स्थानों पर आवार किस्म के लोगों द्वारा महिलाओं व युवतियों के साथ EVE Teasing व अश्लील हरकते करने आदि की घटनाएं घटित होने की सम्भावना बनी रहती है ।गुरुग्राम में ऑपेरशन रोमियो के तहत 18 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज, 248 लोगों से पुलिस ने की पूछताछ 3▪ उक्त बातों को मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर इन स्थानों पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान (Operation Romeo) चलाकर यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करके इन स्थानों पर EVE Teasing, शराब पीकर हुङदंग करने वाले व सरेआम अश्लील हरकते करने वाले लोगों पर नजर रखी जाती है व इस विषेश अभियान के तहत काबू किए गए आवारा किस्म के लोगों के खिलाफ नियमानुसार पुलिस कार्यवाही भी की जाती है।गुरुग्राम में ऑपेरशन रोमियो के तहत 18 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज, 248 लोगों से पुलिस ने की पूछताछ 4▪ कल दिनांक 19.07.2019 को समय रात 08.30 बजे से लेकर 01ः00 बजे देर रात तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष अभियान (Operation Romeo) चलाया गया। यह अभियान देर रात तक एम.जी. रोङ पर स्थित अनेक Shopping Mall व उसके आसपास के अधिक भीङभाङ वाले ईलाकों में चलाया गया।▪ इस अभियान में प्रभारी थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम, प्रभारी थाना डी.एल.एफ. फेस-2, गुरुग्राम व पुलिस चौकी MG रोड़, गुरुग्राम भी पुलिस टीमों सहित इस विशेष अभियान में शामिल रहे ।▪ गुरुग्राम पुलिस की पुलिस लाईन में स्थित दुर्गा शक्ति रैपिङ एक्शन फोर्स में तैनात महिला पुलिसकर्मियों सहित लगभग 100 पुलिसकर्मियों को भी इस विशेष अभियान (Operation Romeo) में तैनात किया गाय।▪ इस विशेष अभियान पर ड्यूटी के दौरान उपरोक्त पुलिस टीमों द्वारा कुल 248 लोगों से पूछताछ की गई जिनमें से 62 लोगों के पर्चा अजनबी भरे गए, 166 लोगों को चेतावनी देकर छोङा गया, 18 लोगों को काबू करके उनके खिलाफ अभियोग अंकित किए गए। काबू किए गए युवकों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की गई।▪ यह विशेष अभियान (Operation Romeo) समय-समय पर उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार गुरुग्राम के अधिक भीङभाङ वाले ईलाकों में शराब पीकर हुङदंग करने वाले, अभद्र व छेङछाङ की हरकते करने वाले युवकों के खिलाफ चलाकर नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाती है।▪ गुरुग्राम में महिला सुरक्षा को ओर सुदृढ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ओपरेशन रोमिंयों चलाया जाता है तथा यह लगातार जारी रहेगा।

You cannot copy content of this page