इस शख्स के पास थे सारे सबूत, एक्सिडेंट नहीं श्रीदेवी का ‘मर्डर’ हुआ था!

Font Size

नई दिल्ली। दिंवगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत पर अब केरल के डीजीपी जेल और आईपीएस अधिकारी ऋषिराज सिंह ने दावा किया है कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से नहीं, बल्कि उनकी हत्या की गई थी। इस आईपीएस अधिकारी दावा है कि उनके एक दोस्त के पास इससे जुड़े कुछ सबूत थे जिनसे पता चलता है कि उनकी मौत महज एक दुर्घटना नहीं बल्कि सोची समझी साजिश थी।

आईपीएस अधिकारी ऋषिराज सिंह के दोस्त डॉ. उमादथन एक फोरेंसिक सर्जन थे। पिछले बुधवार को उनकी 73 साल की उम्र में केरल के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है। वह केरल सरकार के सबसे भरोसेमंद केस सुलझाने वाले डॉक्टर थे। केरल सरकार ने वह अलग से मेडिको-लीगल एडवाइजर के पद पर थे। यहां तक की लीबिया की सरकार भी उनसे कई मामलों में सहायता मांगती थी।

डीजीपी ‌ऋषिराज सिंह ने अपने दोस्त डॉ. उमादथन की मौत पर एक लेख लिखा है। इसी लेख में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। इस लेख के मुताबिक़, ऋषिराजने लिखा ‘मेरे दोस्त ने बताया कि नशे में धुत कोई भी इंसान महज एक फ़ीट गहरे बाथटब में डूब नहीं सकता है।

You cannot copy content of this page