राहुल गांधी पर कथित बयान को लेकर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Font Size

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कथित बयान को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई जशपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल की एक शिकायत के बाद की है जिसमें कहा गया है कि स्वामी ने राहुल के खिलाफ कथित तौर पर झूठा बयान दिया है।

जशपुर के पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि स्वामी के खिलाफ शनिवार रात को पत्थलगांव पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत में कहा कि स्वामी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी कोकीन (एक नशीला पदार्थ) लेते हैं। भाजपा नेता को इस तरह का बयान देने का कोई अधिकार नहीं है। स्वामी खुद भी जानते हैं कि उनका बयान झूठा है और जान-बूझकर राहुल गांधी का अपमान करने वाला है। इस तरह के बयान से लोगों के बीच शांति भंग हो सकती है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा, ‘स्वामी का बयान अस्वीकार्य और घोर निंदनीय है। इसने राज्य और पूरे देश में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का अपमान किया है। उन्हें इस तरह का गलत बयान देने का कोई नैतिक और कानूनी अधिकार नहीं है।

You cannot copy content of this page