गुडगांव डेवलपमेंट अथोरिटी ऐतिहासिक घोषणा : एस पी गुप्ता

Font Size

गुडगांव: हरियाणा प्रदेश के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने गुडगांव शहर के चहुंमुखी विकास, शहरवासियों की मांग, भावनाओं को पूरा करते हुए गुडगांव डेवलपमेंट अथोरिटी बनाने की साहसिक एवं ऐतिहासिक अधिकारिक घोषणा करने का हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) के महानिदेशक एस पी गुप्ता ने स्वागत किया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सबका साथ सबका विकास व हरियाणा एक हरियाणवीं एक की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री की ऐतिहासिक घोषणा से गुडगांव विकास के नए सोपान भरेगा। गुडगांव डेवलपमेंट अथोरिटी की गठन प्रक्रिया में हिपा की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने बताया कि गुडगांव विकास प्राधिकरण के गठन की मांग बहुत पुरानी है। राजनैतिक, सामाजिक, आरडब्ल्यूए संगठनों द्वारा इसकी मांग पिछले कई वर्षों से उठाई जाती रही है। मुख्यमंत्री के प्राधिकरण के गठन की घोषणा साहसिक एवं ऐतिहासिक है। श्री गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण के गठन को लेकर हिपा में सात जुलाई 2016 को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें इसके गठन को लेकर कानूनी प्रकिया, प्राधिकरण केे गठन का स्वरुप व इसका कार्यक्षेत्र में पर विस्तार से चर्चा हुई थी। इस संगोष्ठी में गुडगांव सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह, लोक निर्माण मंत्री श्री राव नरबीर सिंह सहित विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया था।

You cannot copy content of this page