लोकसभा चुनाव परिणामः रुझानों में एनडीए ने पार किया 310 का आंकड़ा

Font Size

नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान में एनडीए यूपीए के मुकाबले तेजी से आगे बढ़ रही है और देश में एक बार फिर से मोदी की सरकार बनती दिख रही है। रुझानों में एनडीए ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक 531 सीटों से रुझान सामने आ चुके हैं, एनडीए 310, यूपीए 117 और अन्य 104 सीटों पर आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझान में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। ऐसे में शेयर मार्केट में भी रिकॉर्ड तोड़ उछाल हुआ है। गुरुवार को सेंसेक्स अब तक के सबसे ज्यादा पॉइंट पर पहुंच गया है।

यूपी के वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी 20,000 वोटों से तथा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से 50,000 वोटों से आगे चल रहे हैं। रायबरेली सीट से सोनिया गांधी 600 वोटों से पीछे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में 6000 वोटों से पीछे चल रहे हैं। पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर सभी उम्मीदवारों से आगे चल रहे हैं, वहीं भोपाल में दिग्विजय सिंह 5500 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

गुरुग्राम से भाजपा प्रत्याशी राव इंदरजीत 25 हाजर वोट से आगे चल रहे हैं।

बीजेपी के सनी देओल गुरदासपुर सीट से पीछे चल रहे है। वहीं प्रकाश सिंह बादल की बहू हरसिमरत कौर बादल बठिंडा सीट से आगे चल रही हैं। दिल्ली की सात सीटों के रुझान सामने आ गए हैं, छह सीट पर बीजेपी और एक सीट कांग्रेस आगे चल रही है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बेहतरीन कमबैक किया है। यहां टीएमसी 19 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे है। बीजेपी सात सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनाई थी।

*1.अंबाला-*

रतन लाल कटारिया- 69323

कुमारी शैलजा-48664

*2.भिवानी- महेंद्रगढ़-*

धर्मीबीर सिंह- 81138

श्रुति चौधरी 29847

*3.हिसार-*

हिसार लोकसभा ताजा अपडेट

बीजेपी बृजेन्द्र सिंह 78389
जेजेपी दुष्यंत चौटाला 38874
कांग्रेस भव्य बिश्नोई 28897

बृजेन्द्र सिंह 39515 के अंतर से आगे।

*4.फरीदाबाद-*

कृष्णपाल गुर्जर- 37375

अवतार सिंह भड़ाना- 13592

मनधीर मान- 2100

नवीन जयहिंद- 655

*5.कुरुक्षेत्र-*

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट
Bjp 103234
Congress 46512
Inld 9124
JJP 11725

कुरुक्षेत्र लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार नायब सैनी 56722 वोट से आगे

*6.गुरुग्राम-*

राव इंद्रजीत सिंह- 108505

कैप्टन अजय सिंह- 46635

*7.सिरसा-*

फ़तेहाबाद विधानसभा

48092 सुनीता दुग्गल
32759 अशोक तंवर

*8.सोनीपत-*

रमेश कौशिक – 43255

भूपेंद्र सिंह हुड्डा- 28238

*9.करनाल-*

संजय भाटिया-134107

कुलदीप शर्मा- 39775

*10.रोहतक-*

अरविंद शर्मा- 37776

दीपेंद्र हुड्डा- 29763

हरियाणा में भाजपा की स्थिति :

अम्बाला बीजेपी 20000

भिवानी बीजेपी 52000

फरीदाबाद बीजेपी 23000

गुरुग्राम बीजेपी 50000

हिसार बीजेपी 40000

करनाल बीजेपी 80000

कुरुक्षेत्र बीजेपी 66000

रोहतक बीजेपी 2000

सिरसा बीजेपी 19000

सोनीपत बीजेपी 20000

सभी 10 सीट पर बीजेपी इतने वोट से आगे है

You cannot copy content of this page