सभी न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में मोदी को भारी बहुमत, फिर बनेंगे पीएम

Font Size

नई दिल्ली। देश के सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार भारत में एक बार फिर भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर आसीन होंगे। लगभग सभी चैनल मोदी नेतृत्व वाले गठबंधन को 290 से 306 सीट मिलने का अनुमान लगा रहे हैं।

यदि यह अनुमान सही रहा तो 2009 के बाद कोई सरकार फिर दोबारा चुन कर केंद्र में सत्तासीन होगी जिसमे पीएम पहले से ही घोषित हैं। इससे अबतक के उस कयासों पर विराम लग जायेगा जिसमें यह लगातार कहा जा रहा था कि इस बार मोदी लहर नहीं है। लेकिन अब स्पष्ट है कि उनके नाम का अंडर करंट मतदाताओं के मन में था जबकि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी देश के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में विफल रहे हैं। विपक्ष का गठबंधन फेल रहा और क्षेत्रीय पार्टी ने भी कांग्रेस को आगे नहीं बढ़ने दिया ।

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 435 सीटों पर लड़ी है और बाकी सीटें उसने सहयोगियों के साथ बांटी हैं. जबकि कांग्रेस कुल 420 सीटों पर चुनाव लड़ी है. बीजेपी की अगुवाई में एनडीए में इस बार 21 पार्टियां शामिल हैं. बिहार में उसको नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के आने से मजबूती मिली है और वोट प्रतिशत के हिसाब से उसका पलड़ा भारी है. वहीं यूपीए में इस बार कांग्रेस की अगुवाई में 25 पार्टियां शामिल हैं.

कांग्रेस पार्टी 128 सीटों पर सिमट कर रही गयी है जबकि अन्य भी 127 की सीमा में पहुंच गए हैं।

किस सर्वे ने कितनी दी सीट ? कुल सीटें 542 हैं

रिपब्लिक+ सी वोटर : एनडीए- 287, यूपीए- 128, अन्य- 127

रिपब्लिक+ जन की बात : एनडीए- 305, यूपीए-124, अन्य- 113

टाइम्स नाऊ- वीएमआर : एनडीए- 306, यूपीए-142, अन्य- 94

न्यूज नेशन : एनडीए- 282-290, यूपीए- 118-126, अन्य-130-138

इंडिया टूडे : 304-344 यूपीए 72-105 , अन्य 49 – 72

जी न्यूज : एनडीए – 308 यूपीए- 117, अन्य -117

एबीपी न्यूज : एनडीए -267 , यूपीए – 127, अन्य – 148

टीवी 18 : एनडीए -336, यूपीए 82, अन्य- 124

टीवी 9 : एनडीए – 287, यूपीए-128, अन्य -127

17वीं लोकसभा के लिए अंतिम चरण की वोटिंग समाप्त होते ही एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है. देश के सबसे तेज और भरोसमंद चैनल आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए जबरदस्त जीत के साथ वापसी करती हुई नजर आ रही है. बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी रिकॉर्ड जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है. जबकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में उतरा महागठबंधन पूरी तरह से फेल हो गया है.

आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) के मुताबिक बिहार बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी गठबंधन ने विपक्ष का पूरी तरह से सफाया कर दिया था. सूबे की कुल 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 16-17 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है. जबकि जेडीयू 15-17 सीटें और एलजेपी को 5-6 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है.

टीम्स नाऊ एग्जिट पोल के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए में शामिल बीजेपी, जदयू, लोजपा को 30 सीटें मिलेंगे। जबकि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, राजद, रालोसपा, हम और वीआईपी को 10 सीटें मिलेंगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए में शामिल बीजेपी, लोजपा, रालोसपा को 30 सीटें मिली थी। यूपीए समेत अन्य दल को 10 सीटें मिली थी।

 

एबीपी न्यूज के अनुसार उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन ने बाजी मार ली है। यूपी की 80 सीटों में से गठबंधन को 56, भाजपा को 22 और कांग्रेस को 2 मिलेगी।

इंडिया टुडे-एक्सिस एक्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में बीजेपी को 21-25 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

गुजरात : पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी 24 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.

तेलंगाना :टीआरएस-14, कांग्रेस-2 और बीजेपी को एक सीट

झारखंड : बीजेपी + आजसू-8, कांग्रेस+जेएमएम -5 और अन्य-1

केरल : कांग्रेस-13, वामदल- 5, लेफ्ट-1

तमिलनाडु : एआईएडीमके+बीजेपी-11, डीएमके+कांग्रेस-26, अन्य-1

पंजाब : अकाली दल+ बीजेपी-4, आप-1, कांग्रेस-9

You cannot copy content of this page