जाली नोट चलाने वाला एमबीए पास युवक गिरफ्तार

Font Size

मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एमबीए पास युवक को जाली नोट चलाने के मामले में पकड़ा गया है। उसके पास से 11 हजार 850 रुपए के असली व 2000 रुपए के एकतरफ छपे हुए 19 जाली नोट भी बरामद किए गए।

पुलिस ने उससे एक लैपटॉप बरामद किया जिससे वह नए नोटों की फोटो कॉपी निकालकर उसे बाजार में चला देता था। युवक को न्यायालय में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, ‘‘आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के गांव सुनारी निवासी गुरुदेव पुत्र हिम्मत सिंह की कारस्तानी का पता बुधवार को तब चला जब वह किसी काम से कार से मथुरा की ओर आ रहा था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘फरह कस्बे के निकट उसकी कार खराब हो गई तो उसने कार मैकेनिक इरशाद से कार सही करवाने के बदले उसे दो हजार का नकली नोट दे दिया। उसके जाने के बाद नोट जाली निकलने पर मैकेनिक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिससे उसे महुअन टोल पर पकड़ लिया गया।’’

नकली नोट के साथ युवक के पकड़े जाने की खबर पर एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह और सीओ रिफाइनरी जितेंद्र सिंह भी पहुंच गए।

थाना प्रभारी मुनीश चंद ने बताया, ‘‘उसकी तलाशी लेने पर 200 रुपए के 39, 2000 के दो और 50 रुपये का एक असली नोट बरामद हुआ जबकि कार में 2000 के तीन नोट एक तरफ से छपे व आठ पेपरशीट पर 2000 के 16 अन्य नोट एक तरफ से छपे मिले। सभी को जब्त कर लिया गया।’’

You cannot copy content of this page