कांग्रेस का आरोप- पूर्व बीजेपी चीफ के निधन के 7 महीने बाद ही पीएम मोदी ने ‘चुराया’ उनका प्लॉट

Font Size

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक मृत व्यक्ति का भूखंड ‘चुराने’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में उन्हें आवंटित भूखंड के बारे में चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया कि मोदी से पूछा जाना चाहिए कि उनका भूखंड कौन सा है क्योंकि 2002 में पहले हलफनामे में उन्होंने (मोदी) कहा कि भूखंड संख्या 411 उनका है, फिर अगले हलफनामे में कहा कि 401/ए उनका है और इसमें भूखंड संख्या 411 का कोई जिक्र नहीं था। कांग्रेस ने इससे पहले भी इस संबंध में अनियमितताओं का आरोप लगाया था जिसका भाजपा ने खंडन किया था।

खेड़ा ने कहा कि भाजपा ने एक ट्वीट करके स्पष्ट किया था कि भूखंड मिला दिये गये हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘चार भूखंडों को आपस में मिला दिया गया है। ये आवंटित भूखंड हैं जिन्हें गुजरात सरकार ने अपने विधायकों, सांसदों और अपनी पसंद के लोगों को दिये हैं। अब मोदीजी ने भी अपने हलफनामे में लिखा है कि ये भूखंड मिला दिये गये हैं।

You cannot copy content of this page