प्रज्ञा ठाकुर के प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक

Font Size

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर चुनाव आयोग ने 72 घंटे तक प्रचार करने से रोक लगा दी है। प्रज्ञा ठाकुर पर शहीद एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे और बाबरी मस्जिद पर की टिप्पणियों के लिए रोक लगाई गई है। ये रोक गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू होगी। उनके बयानों को आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है।

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि वह बाबरी मस्जिद ढांचे पर चढ़ीं और उसे गिराने में मदद की। उन्होंने कहा कि अब उसी जगह पर राम मंदिर बनाया जाएगा जहां बाबरी मस्जिद मौजूद थी। उनके बयान के लिए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी थमाया था, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने किसी जाति, धर्म, समुदाय, भाषा आदि इत्यादि के मध्य उन्माद या धार्मिक भावनाओं को आहत करने अथवा ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से कोई बयान नहीं दिया। मेरा बयान मेरी स्वयं की अंतरात्मा की आवाज को व्यक्त करता है।

You cannot copy content of this page