जीएमडीए की बास्केट बॉल खेल प्रतियोगिता में 550 प्रतिभागी शामिल

Font Size
गुरूग्राम । महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रति माह खेल प्रतियोगिता श्रृंखला की आठवीं खेल प्रतियोगिता में द्वितीय बास्केटबाल खेल प्रतियोगिता का आज शुभारम्भ किया गया । इस प्रतियोगिता में गुरूग्राम जिलें के भिन्न-भिन्न शिक्षा संस्थाओं,खेल कल्बों से लगभग 500 लडके/लडकियाॅं प्रतिभागिता कर रही हैं ।

जीएमडीए की बास्केट बॉल खेल प्रतियोगिता में 550 प्रतिभागी शामिल 2

प्रतियोगिता का शुभारम्भ जी.एम.डी.ए संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री के.सी. शर्मा, श्री मुकेश राव, श्री जी.सी. यादव तथा गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थिति रहें ।

जीएमडीए की बास्केट बॉल खेल प्रतियोगिता में 550 प्रतिभागी शामिल 3

प्रतियोगिता के शुभ आरम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार बंसल ने खिलाड़ियों को आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि वर्तमान समय खिलाड़ियों के खेल में काफी अच्छे अवसर हैं । सरकारी नोकरियों में भी खिलाड़ियों के लिए पृथक से आरक्षण प्रदान किया जा रहा हैं । इसके अतिरिक्त उन द्वारा बताया गया कि अन्र्तराष्ट््रीय,राष्ट््रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद ईनाम प्रदान किया जाता हैं ।

जीएमडीए की बास्केट बॉल खेल प्रतियोगिता में 550 प्रतिभागी शामिल 4

सुखबीर सिंह मैनेजर,ताऊ देवीलाल खेल स्टेड़ियम, जी.एम.डी.ए. ने बताया कि गत् वर्ष 2018 में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा 7 खेलों में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा वर्तमान वर्ष में द्वितीय बास्केटबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं । यह प्रतियोगिता तीन दिन ताऊ देवीलाल खेल स्टेड़ियम कें प्रागंण में खेली जायेगी । इसके अतिरिक्त उन द्वारा बताया गया कि खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमो को 22,000/-रू0, 11,000/-रू0 व 5,500/-रू0 का नगद ईनाम खिलाडियों के खाते में जमा करवाया जायेगा ।

You cannot copy content of this page