दो दिवसीय अंडर 9 व 19 जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू, 126 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

Font Size

माइंड शार्पनर चैस अकादमी द्वारा जिला चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित

गुरुग्राम के सेंट ज़ेवियर्स स्कूल में जिला के मेधावी शतरंज खिलाड़ी दिखा रहे हैं जौहर

दो दिवसीय अंडर 9 व 19 जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू, 126 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग 2

गुरुग्राम। दो दिवसीय अंडर 9 और अंडर 19 की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शनिवार को गुरुग्राम के सेंट ज़ेवियर्स स्कूल में शुरू हो गई। इस प्रतियोगिता में अंडर 9 आयु वर्ग 70 में लड़के और 16 लड़कियां जबकि अंडर 19 आयु वर्ग में 25 लड़के और 15 लड़कियां भाग ले रही हैं। दोनों ही वर्ग में लड़के और लड़कियों के मिश्रित रूप से मैच कराने का प्रारूप है। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले लड़के और लड़कियों को अलग अलग पुरस्कार दिए जायेंगे ।

इसका आयोजन माइंड शार्पनर चैस अकादमी द्वारा जिला चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया है। यह दो दिवसीय अंडर 9 और अंडर 19 आयु वर्ग की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता सेक्टर 50 गुरुग्राम स्थित सेंट ज़ेवियर्स स्कूल में आयोजित की गई है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस प्रतियोगियता के आयोजन में सहयोग के लिए सेंट ज़ेवियर्स स्कूल की प्रबंध समिति का आभार प्रकट किया। उद्घाटन समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अन्थोनी, मुख्याध्यापिका श्रीमती गीता, जिला चैस एसोसिएशन के संगठन सचिव एडवोकेट राजपाल चौहान, सुषमा चौहान ,चीफ ऑर्बिटर राजकुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आज के परिणाम :

अंडर 9 आयु वर्ग में ध्रुव सिंह बिष्ट, हर्षित रत्नानी, एकम सिंह, ऐसा वाधवानी, अबीर जैन, पार्थ सहगल, अक्षत बंसल, आरव पटनायक, स्वरुप कुकड़े, यशस मोहन श्रीवास्तव, देवर्ष किनरा, दिवजोत सिंह, गौरांग गुप्ता, निमय अग्रवाल, कृशांश कथूरिया, ऋषि राज जैन, अभिनव सिंह, रूद्र शक्ति मदान, शताक्षी डे, अर्णव गाँधी, अथर्व श्रीवास्तव और विवान अग्रवाल अपने अपने मैच जीतकर दो अंकों पर खेल रहे हैं।

अंडर 19 आयु वर्ग में नव्या तायल, तनिष्का कोटिया, स्तुति भनोट, वर्णिका वशिष्ट, अनुभव सिंघल, लोकेश हंस, दरवेश सिंह, पार्थ अरोरा और शवणी मुख़र्जी अपने अपने मैच जीतकर दो अंकों पर खेल रहे हैं ।

श्री शर्मा ने बताया की अंडर 9 आयु वर्ग 70 में लड़के और 16 लड़कियां जबकि अंडर 19 आयु वर्ग में 25 लड़के और 15 लड़कियां भाग ले रही हैं। दोनों ही वर्ग में लड़के और लड़कियों के मिश्रित रूप से मैच कराये जा रहे हैं। उनके अनुसार प्रतियोगिता में पुरस्कार लड़के और लड़कियों को अलग अलग दिए जायेंगे । रविवार सायं: 4.30 बजे पुरस्कार वितरण होगा और इस अवसर पर हिंदुस्तान के प्रसिद्ध कोच और इंटरनेशनल मास्टर विशाल सरीन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे ।

You cannot copy content of this page