पीएम मोदी पर विजेंदर सिंह का निशाना: पता नहीं था कि नकाब के पीछे क्या है

Font Size

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए दक्षिण दिल्ली की सीट पर कांग्रेस की ओर से विजेंदर सिंह को उतारने के बाद उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरों को साझा किया जा रहा है। दोनों ने एक दूसरे को कई बार ट्वीट भी किया है। साल 2016 पहली प्रोफेशनल फाइट जीतने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई भी दी थी।

सिंह ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर फेसबुक पर भी शेयर की थी। लेकिन अब सिंह कांग्रेस उम्मीदवार हैं और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से झूठ बोला है। विजेंदर सिंह ने एनडीटीवी से कहा, ‘आप किसी की तारीफ करते हैं तो आपको नहीं पता कि नकाब के पीछे क्या है। भाजपा के लिए 2014 की जीत बहुत बड़ी थी।’

उन्होंने साथ ही कहा, ’15-20 लाख तो वैसे ही खाते में आ जाएंगे। मेरे पास अभी भी यूट्यूब वीडियो है। यह एक झूठ है. विशेषकर गरीब लोगों ने उन पर भरोसा कर लिया था।’ साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि वह काला धन वापस लाएंगे। जिससे देश के हर इंसान के खाते में 15 लाख रुपए आ जाएंगे। सिंह ने कहा, ‘वह अपने वादे पूरे नहीं कर सके।’

You cannot copy content of this page