छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 पहले तीन चरणों में मतदान होगा

Font Size

नई दिल्ली : छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए पहले तीन चरणों में मतदान होगा। छत्‍तीसगढ़ में 11 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हैं। इनमें चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए, एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। राज्‍य में 11, 18 और 23 अप्रैल 2019 को मतदान होगा।

 

चरण मतदान की तिथि मतदान का दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्‍या
1 11  अप्रैल वृहस्‍पतिवार 1
2 18  अप्रैल वृहस्‍पतिवार 3
3 23  अप्रैल मंगलवार 7

 

राज्‍य में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कुल मतदाताओं की संख्‍या 1,89,99,251 है। कुल मतदाताओं में 49.91% महिला मतदाता हैं। राज्‍य में लगभग 99.99% मतदाता फोटो पहचान-पत्र (ईपीआईसी) कवरेज़ है। राज्‍य में मतदान केन्‍द्रों की कुल संख्‍या 23,727 है। 18-19 आयु वर्ग के पहली बार मतदाता बने मतदाताओं की संख्‍या 4,90,636 है, जो राज्‍य में मतदाताओं की कुल संख्‍या का लगभग 2.58% है।

https://i0.wp.com/164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image002J4JS.gif?w=715

 

2014 के लोकसभा चुनाव में राज्‍य में मतदाताओं की कुल संख्‍या 1,76,64,520 थी, जिसमें 49.35% महिला मतदाता थीं। राज्‍य का कुल मतदान प्रतिशत 69.39% रहा था।

 

You cannot copy content of this page