गुरुग्राम पुलिस ने किया सुरक्षा कर्मियों को बन्धक बनाकर बैट्री लूटने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़

Font Size

तांबा, पीतल, बैट्री इत्यादि लूटने वाले गिरोह के 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

सभी 9 लुटेरे उत्तर प्रदेश के रहने वाले 

वारदात के 72 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा हुआ माल बरामद

800 बैट्रीयां लूट लेने की वारदात को अन्जाम दिया था

आई एम् टी मानेसर स्थित ॐ साईं पॉवर टेक्नोलॉजी की घटना 

गुरुग्राम : साइबर सिटी में कम्पनियों के सुरक्षाकर्मियों को बन्धक बनाकर तांबा, पीतल, बैट्री इत्यादि लूटने वाले गिरोह के 9 आरोपियों को अपराध शाखा बिलासपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर बड़ा भंडाफोड़ करने का दावा किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से 400 बैट्रीयां (पैनासोनिक) भी  बरामद की है । पुलिस ने  वारदात के 72 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा हुआ माल बरामद कर लिया. 

डीसीपी क्राइम गुरुग्राम के अनुसार आरोपियों ने 21 मार्च को आई एम् टी मानेसर के प्लाट ५८ सेक्टर 4 स्थित ॐ साईं पॉवर टेक्नोलॉजी में कम्पनी के सुरक्षाकर्मियों को बन्धक बनाकर करीब 800 बैट्रीयां लूट लेने की वारदात को अन्जाम दिया था । उक्त वारदात के सम्बन्ध में अभियोग संख्या-61 दिनाँक 21.03.2019 धारा 395, 397 IPC थाना IMT मानेसर, जिला गुरूग्राम में अंकित किया गया था ।

▪उक्त मामले में अपराध शाखा बिलासपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आज अपने गुप्त सुत्रों की सहायता व पुलिस प्रणाली का प्रयोग करते हुए गाँव हयातपुर से लूट करने की वारदात को अन्जाम देने वाले गिरोह के  9 आरोपियों का काबू करने में बङी सफलता हासिल की .  गिरफ्तार आरोपियों में प्रेम चंद पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी रामनगर थाना नवाबगंज ज़िला फरुखाबाद उत्तर-प्रदेश, कुलदीप यादव पुत्र प्रताप यादव निवासी गाँव बाबू खेड़ा थाना ओरास जिला उन्नाव उत्तर-प्रदेश, हाल गाँव हयातपुर गुरुग्राम, अत्तर हुसैन उर्फ छोटे पुत्र असगर बक्स निवासी गाँव मुड़िया चेतराम थाना भौजीपूरा जिला बरेली, उत्तर-प्रदेश, इरफान उर्फ गुड्डू पुत्र मुन्ने निवासी गाँव पिपरिया थाना भौजीपूरा जिला बरेली, उत्तर-प्रदेश, ईरशाद पुत्र चाऊ निवासी गाँव राघवपूरा थाना सीबीगंज जिला बरेली, उत्तर-प्रदेश, अफसार पुत्र सामिर अहमद निवासी गाँव चौपारा थाना भौजीपूरा जिला बरेली, उत्तर-प्रदेश,  संदीप पुत्र पुतान यादव निवासी बाबू खेड़ा थाना अवरास जिला उन्नाव, उत्तर-प्रदेश, उम्र 22 वर्ष  (पहले भी जेल जा चुका है), एजाज पुत्र मुन्ने निवासी गाँव पिपरिया थाना भौजीपूरा जिला बरेली, उत्तर-प्रदेश, उम्र 23 वर्ष  एवं प्रेम कुमार पुत्र बाके लाल चौहाँ निवासी गाँव शादीपुर थाना गरीफ़ नगर जिला बदायु, उत्तर-प्रदेश, उम्र 35 वर्ष शामिल है. 

डीसीपी क्राइम ने बताया कि उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम ने  आरोपियों के कब्जा से लूटी गई 400 बैट्रीयां भी बरामद की हैं. बाकी बैटरीयों व वारदात में प्रयुक्त की गई गाड़ी को बरामद करने का प्रयास किया रहा है। ये सभी योजना बनाकर दिन में रेकी करते थे तथा रात को सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर लूट/डकैती की वारदात को अंजाम दे देते थे। लूट के कुछ माल को तो इन्होंने कहीं भेज दिया था तथा कुछ को यहीं छुपा दिया था। यहां पर छुपाए गए माल को तो बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को कल  अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा और उन्हें आगे की जांच व पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लेने की कोशिश की जायेगी ।

उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान उक्त आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी । पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों, अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी व पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएगें उनके अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । मामले की जांच जारी है. 

You cannot copy content of this page