हरियाणा में डीएलएड परीक्षा परिणाम घोषित, 67 % भावी शिक्षक फेल

Font Size

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने गत जनवरी माह में आयोजित डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. घोषित परिणाम के अनुसार इसमें 67 फीसदी भावी शिक्षक फेल हो गए हैं. इनमें 74 फीसदी पुरुष और 63 फिसदी महिला उम्मीदवार हैं.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि वार्षिक प्रणाली के तहत डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 32.96 रही. इस परीक्षा में कुल 8,587 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे। इनमें 5076 छात्राओं में से 1901 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. इनकी पास प्रतिशतता 37.45 रही.

उन्होंने बताया कि 3511 छात्रों में से 929 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 26.46 रही है. उन्होंने यह भी बताया कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षा में शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 35.77 रही, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 32.26 रही.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि वार्षिक प्रणाली के तहत डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2016 के द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 32.64 रही. इस परीक्षा में कुल 4,136 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 2885 छात्राओं में से 975 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। इनकी पास प्रतिशतता 33.80 रही. साथ ही 1,251 छात्रों में से 375 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 29.98 रही. उन्होंने यह भी बताया कि डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षा में शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 37.85 रही, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 31.37 रही.

You cannot copy content of this page