गुजरात में ओएनजीसी के तेल कुएंमें लगी आग, 2 मजदूरों की मौत, कई झुलसे

Font Size

नांदेज। गुजरात के नांदेज स्थित ओएनजीसी के तेल के कुएं में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। इसके अलावा चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए, जिनका अहमदाबाद स्थित अस्पताल में इजाल चल रहा है। आग बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे उस समय लगी, जब रिज आकाश 4 को रिपेयर किया जा रहा था।

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी घटनास्थल पहुंच गए और करीब 9:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया। ओएनजीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस घटना में दुर्भाग्य से 2 मजदूरों की मौत हो गई है।इनकी पहचान 25 वर्षीय संजय महेंद्र और 27 वर्षीय शहजाद आलम अंसारी के रूप में हुए हैं।

आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद अहमदाबाद से ओएनजीसी के एसेट मैनेजर, क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के अलावा हेल्थ, मेडिकल और एनवॉयर्नमेंट सिक्योरिटी सर्विसेज समेत अन्य विभाग के अधिकारी फौरन मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

You cannot copy content of this page