न्यूजीलैंड में बंदूकधारी ने मस्जिद में चलाई गोलियां, 40 की मौत, बाल-बाल बचे बांग्लादेशी क्रिकेटर

Font Size

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च में स्थित दो मस्जिद में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं हैं। जिसमें कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है। क्योंकि शहर में हमलावर अब भी सक्रिय हैं। घटना को तब अंजाम दिया गया जब मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ रहे थे।

एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन माना जा रहा है कि बहुत से और बंदूकधारी सक्रिय हैं। पुलिस ने लोगों से कहा कहा है कि वह आज रात को मस्जिद न जाएं। प्रधानमंत्री जेसिंडा ने घटना को लेकर बान दिया है। उन्होंने कहा, ‘यह न्यूजीलैंड के एक काले दिन में से एक है। यह हिंसा का एक अभूतपूर्व कार्य था। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है लेकिन मुझे उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।’

जिस समय यह घटना हुई उस समय बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी वहीं पर मौजूद थी। मस्जिद में सक्रिय बंदूकधारी की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ी बाकी लोगों के साथ मस्जिद से सकुशल बाहर निकल आए। सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया। इस घटना को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी मोहम्मद इस्लाम ने ट्वीट किया बांग्लादेश की टीम हेगले पार्क के पास एक मस्जिद से बाहर निकल गई जहां सक्रिय बंदूकधारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page