मोदी मां से मिले, परिवार के साथ 30 मिनट बिताए, दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे

Font Size

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात दौरे में मां हीरा बेन (99 साल) और परिजन से मिले। अहमदाबाद में सभा करने के बाद मोदी देर शाम वक्त निकालकर मां से मिलने के लिए रायसन गांव गए। उन्होंने परिवार के साथ करीब 30 मिनट बिताए। हीरा बेन प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ राजधानी गांधीनगर के पास स्थित गांव में रहती हैं।

मोदी पहले भी जन्मदिन और गुजरात दौरे पर मां से मिल चुके हैं। मां से मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री ने लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और गुजरात के प्रसिद्ध धोलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए। यह मंदिर रायसन गांव से कुछ ही दूर है। मोदी अपने गृहराज्य के दो दिन के दौरे पर हैं। मंगलवार को वे दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

इससे पहले सोमवार को उन्होंने अहमदाबाद मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन किया। जामनगर और अहमदाबाद की जनसभाओं में वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

You cannot copy content of this page