जम्मू-कश्मीर: आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी

Font Size

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में आतंकी वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार सुबह रतनुचक सेना कैंप पर दो आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद गेट पर तैनात सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। कैंप के पास से रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही थी। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये आतंकी हमला हो सकता है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इससे पहले शनिवार को घाटी में आतंकियों के खिलाफ मोर्चे पर डटे सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में एक पाकिस्तानी समेत जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया।

घटना के बाद पूरे इलाके में हिंसा भड़क उठी। स्थिति को संभालने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई। शुक्रवार को भी पुलवामा में एक आतंकी को मार गिराया गया था।

You cannot copy content of this page