दुष्यंत चौटाला 9 दिसम्बर को करेंगे पार्टी के नाम का ऐलान

Font Size
फरीदाबाद 9 दिसम्बर को जींद में होने वाली जनसभा में सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का झण्डा दे दिया जाएगा ये कहना हैं हिसार के सांसद दिग्विजय सिंह चौटाला का वो आज फरीदाबाद में पूर्व इनेलों नेता मास्टर ऋषि पाल के आवास पर पहुंचे जहाँ पर भारी संख्यां में उनसे मिलने कार्यकर्ता आये हुए थे इस मौके पर उन्होंने ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की पार्टी का नाम झण्डा रंग सबकुछ जींद की जनसभा में बताया जाएगा
पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा की 1973 में चरण सिंह ने भी ताऊ देवी लाल को पार्टी से बहार का रास्ता दिखाया था लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने संघर्ष के दम पर पुरे देश के नेता जननायक ताऊ देवीलाल बनकर के उभरे आज फिर से उनके सामने वही हालात हैं उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुना हैं जींद के पाण्डु पिंडरा मैदान में वो 9 तारीख की रैली में पार्टी के झंडा डंडा सहित अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी कर देंगे
उनकी नई पार्टी क्या किसी से गठबंधन करेगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी संगठन का गठन नहीं हुआ है इसलिए फिलहाल किसी से गठबंधन की कोई बात नहीं है फिलहाल उनका पूरा ध्यान केवल जनता से गठबंधन बढ़ाने पर है उन्होंने मास्टर ऋषि पाल के आवास पर आये हुए सभी कार्यकर्ताओं से कहा की वो उनसभी लोगों को पार्टी में वापस लाना चाहते हैं जो किसी न किसी वजह से दूसरी पार्टियों में चले गए हैं वो पुराने कार्यकर्ताओं का दिल से सम्मान करते हैं मास्टर ऋषि पाल ने दिग्विजय चौटाला को बुलाया तो चाय पर था लेकिन उनके आवास पर इतने लोग पहुंच गए की उन्हें माईक से लोगों को सम्बोधित करना पड़ा गौरतलब हैं की मास्टर ऋषि पाल इनेलों के पुराने सिपाही है और उनकी युवाओं में अच्छी खासी पकड़ हैं ये ही कारण हैं की उनके आवास पर जनसभा जैसा माहौल बनगया दिग्विजय चौटाला ने भी सबसे दिल खोल कर बात चीत की और सभी को जींद पहुँचने का न्योता दिया हरियाणा में होने वाले नगर निगम चुनाव के बारे में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उनका नया दल इस बार के सीधे मेयर के चुनाव में 5 तारीख को कोई फैसला लेगा क्योंकि 5 तारीख को उनकी नए दल के संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है जिसमें इस मामले में कोई फैसला लिया जाएगा उन्होंने कहा कि इस बार का मेयर चुनाव अन्य बार के चुनावों से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार कई विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर एक मेयर का चुनाव होगा जो कि राजनीति मैं पहली बार होगा

You cannot copy content of this page