अमृतसर के राजासांसी गांव स्थित डेरे में आतंकी विस्फोट, तीन की मौत, 20 घायल

Font Size

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में रविवार को दोपहर के समय राजासांसी गांव स्थित एक धार्मिक डेरे में आतंकियों ने बड़ा विस्फोट किया। इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से 20 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है। इस हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी निंदा की है। बता दें कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हमले के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है। इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हाई अलर्टः अमृतसर में धमाके के बाद दिल्ली में बढ़ी निरंकारी भवन की सुरक्षा

हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया: राजनाथ सिंह

आपको बता दें कि राजनाथ सिंह ने कहा कि अमृतसर में निरंकारी भवन पर हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले से मैं काफी दुखी हूं। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द से जल्दी दुरुस्त होने की कामना भी की। सख्त तेवर दिखाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी सहानुभूति व्यक्त की। इसके अलावे कैप्टन ने मारे गए लोगों के परिवार वालों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने घायलों का फ्री में इलाज कराने की भी घोषणा की है।

You cannot copy content of this page