मेवात पुलिस ने वालीवाल, क्रिकेट और बैमिंटन की खेल प्रतियोगिता कराई

Font Size

सभी खेलों की कुल 26 टीमों ने भाग लिया

एडीजीपी शत्रुजीत कपूर समापन् समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे 

किक्रेट में सी टीम, वालीबाल में फिरोजपुर नमक और बैडमिंटन सिंगल में कुजबिहारी ने बाजी मारी 

बैडमिंटन डबल में फैयाज खान व कुंज बिहारी ने सबको पछाड़ा 

क्रिकेट में सबसे अधिक 55 रन बनाने वाले खिलाडी शकील को मैन आॅफ दी मैच अवार्ड से नवाजा गया 

यूनुस अलवी

 
मेवात पुलिस ने वालीवाल, क्रिकेट और बैमिंटन की खेल प्रतियोगिता कराई 2मेवात : पुलिस और जनता के बीच आपसी भाई कायम करने के मकसद से मेवात पुलिस कप्तान ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, वालीबल और बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया। बुधवार को एडीजी पुलिस शत्रुजीत कपूर ने खेलों का समापन्न किया। इस मौके पर कपूर ने फाईनल मंे पहुंची दोे टीमों के बीच टोस कराकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। इससे पहले एसपी नाजनीन भसीन ने होली समारोह आयोजित कर आम जनता और पुलिस के अधिकारियांे के बीच छोटे बडे होने की खाई को पाटने का काम किया था। एसपी के इस तरह के प्राग्रामों की फिरोजपुर झिरका से विधायक नसीम अहमद, पुलिस अधिकारी और प्रमुख वे समाजसेवी लोगों ने जमकर तारीफ की है। खेल प्रतियोगिता में वालीबल की 7 टीमों ने भाग लिया वहीं बैडमिंटन में डबल में 8 और सिंगल में 6 टीमों ने भाग लिया तथा क्रिकेट में कुल पांच टीमों ने भाग लिया। सभी खेलों में मेवात के मिक्स खिलाडी रखे गऐ थे। जिनमें शिक्षा, पुलिस, वकील और आम नागरिक शामिल थे। क्रिकेट काॅमेंट्री मास्टर सफी मोहम्मद, मास्टर अशरफ और ऐडवोकेट रमजान चैधरी ने की। मेवात पुलिस ने वालीवाल, क्रिकेट और बैमिंटन की खेल प्रतियोगिता कराई 3
   किक्रेट में सी टीम, वालीबाल में फिरोजपर नमक और बैडमिंटन में सिंगल में कुजबिहारी व डबल में फैयाज खान वे कुंज बिहारी ने बाजी मारी वहीं क्रिकेट में सबसे अधिक 55 रण बनाने वाले खिलाडी शकील को मैन आॅफ दी मैच अवार्ड से नवाजा गया 
  इस मौके पर भारी संख्या में इलाके के लोग और सभी डीएसपी थाना प्रभारी वे बार प्रधान जाकिर हुसैन, गुलाम नबी आजाद सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे।
   वहीं मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने कहा कि उनका मकसद है कि पुलिस और जनता के बीच की दूरियां कम हों और पुलिस जनता की सेवा खुले मन से करे। उन्होने कहा कि लोगों में आपसी भाईचारा कायम रहे और पुलिस को जनता दोस्त माने इसके लिए आगे भी ऐसे प्रोग्राम आयोजित किए जाते रहेगें।मेवात पुलिस ने वालीवाल, क्रिकेट और बैमिंटन की खेल प्रतियोगिता कराई 4
  इस मौके पर पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और तावडू के डीएसपी, फिरोजपुर झिरका, नूंह के एसडीएम और सीटीएम के अलावा सभी थाना प्रभारी और प्रमुख लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page