नए वित्त वर्ष में गाडी की कंपनियों ने की धमाके दार शुरुआत

Font Size

प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी जैसे की मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, टोयोटा होंडा ने घरेलू यात्री कारों की बिक्री में दहाई में वृद्धि के साथ नए वित्तीय वर्ष की शानदार शुरुआत की है। मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल में सबसे अच्छे मासिक घरेलू आंकड़े दर्ज किए।

 

एमएसआइ ने अप्रैल के दौरान 1,44,492 कारों की बिक्री के साथ 23.4 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की। अप्रैल, 2016 में उसने 1,17,045 वाहनों की बिक्री की थी। इससे पहले कंपनी ने सितंबर, 2016 में 1,37,277 यूनिटों के साथ सर्वश्रेष्ठ मासिक घरेलू बिक्री का आंकड़ा पेश किया था।

 

कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट और यूटिलिटी वाहन (यूवी) ने एमएसआइ की बिक्री में जान फूंकी। कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में शामिल स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो और इग्निस की बिक्री में 39.1 फीसद की बढ़ोतरी हुई। एर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा सहित यूवी की बिक्री 28.6 फीसद बढ़कर 20,638 यूनिट हो गई जो पिछले साल इसी महीने में 16,044 थी।

 

पिछले महीने टाटा मोटर्स की यात्री वाहनों की बिक्री 23 फीसद बढ़कर 12,827 यूनिट रही। टाटा मोटर्स (पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस) के प्रेसीडेंट मयंक पारेख ने कहा कि टायगो की बेहतर बुकिंग और नई लाइफस्टाइल यूवी-टाटा हेक्सा के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण यह संभव हुआ।

 

होंडा कार्स इंडिया (एचसीआइएल) ने अप्रैल में घरेलू बिक्री में 38.1 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की। उसने इस दौरान 14,480 वाहन बेचे। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 10,486 वाहन बेचे थे। एचसीआइएल ने कहा कि उसे हाल में लांच होंडा डब्ल्यूआर-वी और नई होंडा सिटी के लिए ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिली।

 

इसी तरह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बिक्री 51.81 फीसद उछलकर 12,948 यूनिट हो गई। बीते साल अप्रैल में यह 8,529 यूनिट रही थी। हाल में लांच एसयूवी फॉर्च्यूनर का कंपनी को फायदा मिला।

 

हालांकि, सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआइएल) ने घरेलू बिक्री में 5.68 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है। अप्रैल में उसने 44,758 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि में 42,351 यूनिट थी।

 

हीरो मोटो कॉर्प ने बढ़ाए दाम

 

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है। कंपनी ने विभिन्न मॉडलों के दाम 500 रुपये से लेकर 2,200 रुपये तक बढ़ाए हैं। कच्चे माल की बढ़ती लागत को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। नई कीमतें एक मई से प्रभावी हैं।

 

हीरो मोटोकॉर्प व्यापक रेंज में दोपहिया वाहनों की बिक्री करती है। इनमें एंट्री लेवल बाइक एचएफ डॉन से लेकर टॉप मॉडल करिज्मा जेडएमआर शामिल हैं। इनकी कीमत करीब 40 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये के आसपास है।

 

सुप्रीम कोर्ट के बीएस-3 वाहनों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के बाद ग्राहकों को दी गई तीन दिन की छूट के कारण दोपहिया वाहन उद्योग को एक अनुमान के मुताबिक 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। रेटिंग फर्म इक्रा की रिपोर्ट में यह बात कही गई।

 

फिलहाल दोपहिया वाहन क्षेत्र में बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री 24.78 फीसद बढ़कर अप्रैल में 60,142 यूनिट रही। इसने अप्रैल, 2016 में 48,197 वाहन बेचे थे।

 

 

You cannot copy content of this page